रॉयल इनफील्ड 2025: एक नई क्लासिक, एक बड़ी हिमालयन और कुछ ऐसा जो कि आपने सोचा ही नहीं होगा। शुरू करें पॉपकॉर्न, कटब उठा लो और आ जाओ, फिर रॉयल इनफील्ड लॉन्च करने जा रहा है अपनी 11 न्यू बाइक्स। आज मैं आपको बताऊंगा इन बाइक्स के रिगार्डिंग सभी अपडेट्स लाइक प्राइस, लॉन्च डेट एंड सभी फीचर्स। तो चलिए शुरू करते हैं।
1. Royal Enfield BB 350
नंबर वन पर है Royal Enfield BB 350। यह एक बॉबर स्टाइल मोटरसाइकिल रहेगी। मीनवाइल Classic 350 भी एक बॉबर स्टाइल मोटरसाइकिल है, लेकिन Royal Enfield BB लेकर आ रहा है तो कुछ चीजें इसमें डिफरेंट एंड बेटर होने वाली है। लुक्स की बात करें तो यह बाइक सिंगल सीट रहेगी और काफी सारे फीचर्स इसके Classic 350 जैसे ही रहेंगे। कोई ऑफिशियल इमेजेस तो इस बाइक के नहीं है, बट स्पाई शॉट्स में आप देख सकते हो यह बाइक इस टाइप की रहेगी। यह बाइक टेस्टिंग फेज में है और जल्दी इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी।
इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस बाइक में भी Royal Enfield का 350cc फैमिली इंजन ही मिलेगा, व्हिच इज 349cc J-सीरीज सिंगल सिलेंडर इंजन। यह इंजन प्रोड्यूस करेगा 20.2 bhp ऑफ़ मैक्सिमम पावर एंड 27 न्यूटन मीटर ऑफ़ टॉर्क। यह इंजन भी सेम ही पावर आउटपुट देगा जो कि Royal Enfield की 350cc बाइक्स देती हैं। फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलेगी 13L एंड ये माइलेज देगी अप टू 35 किमी/लीटर। बाइक का कर्व वेट रहेगा 195 kg।
फीचर्स की बात करें तो इसमें वाइट वॉल टायर मिलेंगे ऑन वायर स्पोक रिम, जैसा कि Classic 350 में मिलते हैं। एप हैंडल बार्स मिलेंगे। रिवाइज्ड रियर मडगार्ड मिलेगा विद न्यू टेल लैंप असेंबली। फिर इसका रियर सेक्शन टोटली डिफरेंट टाइप का होगा फ्रॉम द क्लासिक 350। ये न्यू मडगार्ड एंड टेल लाइट असेंबली इसमें टोटली डिफरेंट लुक देने वाली है। सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मिलेंगे एंड रियर में मिलेगा ट्विन शॉक अब्सॉर्बर फ्रॉम द क्लासिक 350। ब्रेकिंग सिस्टम में बाय-ब्रेक की ब्रेकिंग मिल सकती है विद ड्यूल चैनल एबीएस। लाइटिंग्स में फ्रंट एंड रियर लाइट दोनों ही एलईडी होने वाली है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल की बात करें तो यह सेमी-डिजिटल मिल सकता है, जिसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
प्राइस की बात करें तो इसका एक्सपेक्टेड प्राइस है 2 लाख से 2,35,000 एक्स-शोरूम। एंड यह बाइक लॉन्च होगी अराउंड नवंबर 2025।
2. Royal Enfield Hunter 450
नंबर सेकंड पर है Royal Enfield Hunter 450। Royal Enfield Hunter 350 एक काफी सक्सेसफुल बाइक रही है और अब तक यह आती थी 350cc में, बट नाउ इसका 450cc वेरिएंट भी आने वाला है। यह बाइक उन लोगों के लिए परफेक्ट रहेगी जिनको Hunter का रेट्रो-मॉडर्न लुक पसंद आता था बट पावर आउटपुट कम लगता था। तो इस बाइक में पावर आउटपुट मैसिव मिलने वाला है जस्ट लाइक द Shotgun 650, क्योंकि इसमें मिलेगा 450cc सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड शेरपा इंजन और यह इंजन प्रोड्यूस करेगा 40 से 45 bhp ऑफ़ मैक्सिमम पावर एंड 45 न्यूटन मीटर ऑफ टॉर्क। तो पावर आउटपुट नो डाउट काफी तगड़ा इस बाइक का रहेगा। ट्रांसमिशन में मिलेगा सिक्स-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स।
डिज़ाइन एंड फीचर्स की बात करें तो यह बाइक Hunter जैसी रहेगी देखने में, बट सम एनहांसमेंट होंगे डिज़ाइन में। कोई ऑफिशियल इमेजेस तो इस बाइक की नहीं है, बट स्पाई शॉट्स में आप देख सकते हो इस टाइप की बाइक यह होने वाली है, जिसमें राउंड हेडलाइट मिलेगी, एलॉय व्हील्स रहेंगे और इंफोटेनमेंट क्लस्टर में राउंड TFT डिस्प्ले मिल सकती है। लाइटिंग्स में ऑल एलईडी लाइटिंग्स मिलेंगी। एग्जॉस्ट सिस्टम भी इसका Himalayan 450 और Scram 450 जैसा ही रहेगा।
प्राइस की बात करें तो इसका एक्सपेक्टेड प्राइस है 2,60,000 से 2,75,000 एक्स-शोरूम। मीनवाइल Royal Enfield इंडिया से तो कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है, बट ऑन द बेसिस ऑफ़ क्रेडिबल सोर्सेस, यह बाइक लॉन्च हो सकती है अराउंड दिसंबर 2025 और अर्ली 2026।
3. Royal Enfield Bullet 650
नंबर थ्री पर है Royal Enfield Bullet 650। Bullet एक ऐसी बाइक है जो कि रूरल इंडिया में काफी पसंद की जाती है और काफी लोग इस बाइक को स्टेटस सिंबल के लिए भी रखते हैं। एंड बेसिकली Royal Enfield जो कुछ आज है वो इसी बाइक की वजह से है। अब तक यह बाइक आती थी 350cc इंजन के साथ और यह बाइक ओल्ड स्कूल क्लासिक बाइक सेगमेंट में आती है। इस बाइक में आपको मॉडर्न फीचर्स तो ना के बराबर मिलते हैं क्योंकि वही इस बाइक का नेचर भी है। अब जिन लोगों को एक ओल्ड स्कूल बाइक चाहिए बट पावर आउटपुट उन्हें 350cc से ज्यादा चाहिए, तो उन लोगों के लिए यह बाइक बेसिकली लॉन्च हो रही है।
इस बाइक में Royal Enfield का 648cc एयर-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलने वाला है, जो कि Royal Enfield का मोस्ट पॉपुलर इंजन है। तो इस बाइक में अब क्लासिक लुक्स के साथ एक साउंड सिमफनी भी मिलेगी। यह इंजन प्रोड्यूस करेगा 47 bhp ऑफ़ मैक्सिमम पावर एंड 52 न्यूटन मीटर ऑफ़ टॉर्क। ट्रांसमिशन में मिलेगा सिक्स-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स विद असिस्टेंट एंड स्लिप्पर क्लच, तो गियर शिफ्टिंग इस बाइक की काफी स्मूथ रहेगी।
शसी की बात करें तो यह बाइक Shotgun 650 शसी पर बनेगी। फ्रंट सस्पेंशन में मिलेंगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स एंड रियर में मिलेंगे ट्विन कॉइल-ओवर रियर शॉक अब्सॉर्बर। ब्रेकिंग सिस्टम में ड्यूल चैनल एबीएस मिलेगा। डिज़ाइन इस बाइक का एक ट्रेडिशनल Bullet टाइप का रखा जाएगा। टॉल हैंडल बार्स मिलेंगे और वायर स्पोक व्हील्स रहेंगे।
प्राइस की बात करें तो इसका एक्सपेक्टेड प्राइस है ₹2.80 लाख से ₹3 लाख एक्स-शोरूम के अराउंड। एंड यह बाइक लॉन्च होगी अराउंड दिसंबर 2025 और अर्ली 2026।
4. Royal Enfield Scrambler 450
नंबर फोर पर है Royal Enfield Scrambler 450। यह एक Shotgun बेस्ड स्कैंबलर बाइक रहेगी। लुक्स की बात करें तो यह बाइक क्लासिक स्कैमलर एस्थेटिक्स लुक्स के साथ मॉडर्न एलिमेंट्स लाइक एलॉय व्हील्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एंड बोल्ड स्टाइलिंग ऑफर करेगी।
इस बाइक में Royal Enfield का 450cc सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड शेरपा इंजन मिलेगा, जो कि Himalayan 450 एंड Scram 450 में ऑलरेडी मिलता है, और सेम ही पावर आउटपुट यह इंजन भी ऑफर करेगा। सस्पेंशन में इस बाइक के USD फोर्क्स मिल सकते हैं, जो कि अदर 450 बाइक्स में नहीं मिलते हैं। एलॉय व्हील्स ऑप्शनल रहेगा और फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है। इस बाइक में बेटर ब्रेकिंग सिस्टम मिलने वाला है। यह बाइक एडवेंचर राइडिंग एंड स्ट्रीट हैंडलिंग के लिए परफेक्ट होने वाली है।
प्राइस की बात करें तो इसका एक्सपेक्टेड प्राइस है ₹2.60 लाख से ₹2.80 लाख एक्स-शोरूम के अराउंड। एंड यह बाइक लॉन्च हो सकती है अराउंड दिसंबर 2025।
5. Royal Enfield Continental GT 450
नंबर फाइव पर है Royal Enfield Continental GT 450। Continental GT 650 इज वन ऑफ द मोस्ट लव्ड बाइक फ्रॉम द Royal Enfield फैमिली। इस बाइक का एक अलग ही लेजेंडरी स्टेटस है, हर एक यंगस्टार इसे रखना चाहता है, बट थोड़ी सी एक्सपेंसिव होने की वजह से लोग पीछे हट जाते हैं। एंड इससे बेटर ऑप्शन इन कैफ़े रेसर सेगमेंट इंडिया में फिलहाल है नहीं। बट नाउ Royal Enfield लॉन्च करने वाला है GT 450।
लुक्स की बात करें तो यह बाइक GT 650 की यंगर सिस्टर रहेगी, आई मीन लुक्स वैसे ही हो सकते हैं। मीनवाइल Royal Enfield से इसके रिगार्डिंग कोई अपडेट नहीं है, बट हां, यह बाइक जल्द ही लॉन्च होने वाली है।
इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें Royal Enfield का 450cc सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड शेरपा इंजन मिलने वाला है, जो कि Himalayan 450 एंड Scram 450 में ऑलरेडी मिलता है, तो सेम ही पावर आउटपुट ये इंजन भी ऑफर करेगा, व्हिच इज़ 40 bhp ऑफ़ मैक्सिमम पावर एंड 40 न्यूटन मीटर ऑफ़ टॉर्क। ट्रांसमिशन में सिक्स-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मिलेगा।
इनके अलावा रॉयल इनफील्ड के स्टैंडर्ड कन्वीनिएंट फीचर्स लाइक ट्रिप नेविगेशन, एलईडी लाइटिंग्स एंड ड्यूल चैनल एबीएस मिल सकते हैं। कैफे रेसर इंस्पायर्ड क्लिप-ऑन हैंडल बार्स मिल सकते हैं। सस्पेंशन की बात करें तो इसमें मिल सकता है फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स एंड रियर सस्पेंशन में पॉसिबिलिटी है कि मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा। ब्रेकिंग सिस्टम में बाय-ब्रेक ब्रेकिंग मिल सकती है।
प्राइस की बात करें तो इसका एक्सपेक्टेड प्राइस है ₹2,70,000 से ₹3 लाख एक्स-शोरूम के अराउंड। लॉन्च डेट की बात करें तो यह लॉन्च होगी इन द नेक्स्ट ईयर बिटवीन मार्च एंड अक्टूबर 2026।
6. Royal Enfield Continental GTR 750
नंबर सिक्स पर है Royal Enfield Continental GTR 750। जी हां, अब GT 750cc में भी आने वाली है। यह बाइक Royal Enfield के R प्लेटफार्म पर रहेगी। Royal Enfield अपने ओल्ड 648cc के इंजन को और एनहांस करने वाला है, और इसी इंजन को ऑप्टिमाइज करके इसका पावर आउटपुट किया जाएगा 750cc, जो कि प्रोड्यूस करेगा 55 से 60 bhp ऑफ़ मैक्सिमम पावर एंड 60 न्यूटन मीटर ऑफ़ टॉर्क। तो यह बाइक अब और पावरफुल होने वाली है।
सस्पेंशन में फ्रंट फोर्क्स मिलेंगे और रियर में रहेंगे ट्विन शॉक अब्सॉर्बर। सस्पेंशन वही रहेगा जो GT 650 में आता है। ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें ट्विन फ्रंट डिस्क मिलेंगी और यह रॉयल इनफील्ड की तरफ से पहली बाइक रहेगी जिसमें ट्विन डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इंफोटेनमेंट क्लस्टर की बात करें तो अभी स्पेकुलेशन ये है कि इसमें सिंगल पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है, बट यह अभी कंफर्म नहीं है।
प्राइस की बात करें तो इसका एक्सपेक्टेड प्राइस है ₹3,90,000 एक्स-शोरूम। एंड यह बाइक लॉन्च होगी अराउंड मार्च 2026।
7. Royal Enfield Himalayan 750
नंबर सेवन पर है Royal Enfield Himalayan 750। Himalayan 450 ऑलरेडी काफी सक्सेसफुल एंड काफी पावरफुल बाइक है, और नाउ अब Royal Enfield लॉन्च करने वाला है Himalayan 750। यह काफी पावरफुल एडवेंचर बाइक रहेगी क्योंकि इस बाइक में भी Royal Enfield का 750cc ऑप्टिमाइज्ड इंजन मिलेगा, जो कि बोर-आउट वर्जन रहेगा ऑफ द 650cc इंजन। यह इंजन प्रोड्यूस करेगा 55 bhp ऑफ़ मैक्सिमम पावर एंड 60 न्यूटन मीटर ऑफ़ टॉर्क। पावर आउटपुट एक एडवेंचर बाइक के लिए मोर देन इनफ रहेगी इस बाइक में।
शसी फ्रेम की बात करें तो इसमें न्यू ड्यूल-स्पार ग्रैडल फ्रेम मिलेगा विथ अ बोल्ड ऑन-सा फ्रेम। यह काफी स्ट्रांग शसी रहेगा फॉर दिस बिग इंजन। सस्पेंशन में एडजस्टेबल USD फोर्क्स मिलेंगे फ्रंट में और रियर में मिलेगा न्यू मोनोशॉक अब्सॉर्बर। व्हील्स की बात करें तो फ्रंट में मिलेगा 19 इंच का वायर स्पोक व्हील और रियर में मिलेगा 17 इंच का वायर्ड स्पोक व्हील, और इस पर मिलेंगे ट्यूबलेस टायर्स। ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में रहेंगे ट्विन फ्रंट डिस्क और रियर में रहेगी सिंगल डिस्क, और यह ब्रेकिंग सिस्टम रहेगा ड्यूल चैनल एबीएस, जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम एंड एबीएस स्विचेबल रहेगा। लाइटिंग्स में एलईडी राउंड हेडलैंप मिलेंगे। टॉल विंडस्क्रीन मिलेगी और एग्जॉस्ट में मिलेगा अप-स्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम। फ्यूल टैंक पहले से बड़ा मिल सकता है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल में मिलेगी न्यू TFT डिस्प्ले विद ब्लूटूथ एंड नेविगेशन कनेक्टिविटी। बाइक में क्रूज कंट्रोल मिलेगा, राइडिंग मोड्स मिलेंगे। इनके अलावा कई और फैंसी फीचर्स इस बाइक में आपको देखने को मिलेंगे।
प्राइस की बात करें तो इसका एक्सपेक्टेड प्राइस है ₹4 लाख से ₹4,50,000 एक्स-शोरूम। एंड यह बाइक लॉन्च होगी इन द मिड ऑफ़ 2026।
8. Royal Enfield Himalayan Electric
नंबर एट पर है Royal Enfield Himalayan Electric। जैसे कि इलेक्ट्रिक रेवोल्यूशन मार्केट में आ रहा है, वैसे ही Royal Enfield भी कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स लेकर आ रहा है। भले ही यह बाइक इलेक्ट्रिक रहेगी, बट इस बाइक में पावर एंड परफॉर्मेंस की कमी नहीं होने वाली है। अब ये बाइक इलेक्ट्रिक रहेगी तो इसमें मिलने वाला है इलेक्ट्रिक मोटर, जो कि रहेगा हाई-परफॉर्मेंस स्टार्क सोर्स इलेक्ट्रिक मोटर। 74.5 kW का यह मोटर रहेगा। अगर हम इस मोटर को हॉर्स पावर में देखें तो यह मोटर रहेगा अराउंड 100 हॉर्स पावर, और यह मोटर इस बाइक को बना देता है रॉयल इनफील्ड की मोस्ट पावरफुल बाइक एवर। और इस मोटर के लिए इस बाइक में मिलेगा 14 kWh का बैटरी पैक, जो कि मार्केट में कहीं और इलेक्ट्रिक बाइक्स के अकॉर्डिंग ज्यादा है। इस बाइक की ऑफिशियल रेंज तो अभी कंफर्म नहीं हुई है, बट इसका एस्टीमेट है अराउंड 200 से 250 कि.मी. पर चार्ज।
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स मिल जाएंगे लाइक सिटी, ऑफ-रोड, टूर एंड रैली। मीनवाइल ट्रैक्शन कंट्रोल एंड ABS के रिगार्डिंग अभी कोई कंफर्मेशन नहीं है। यह बाइक टेस्टिंग फेस में है, जैसे कि तुम देख सकते हो इसे लद्दाख में टेस्ट करते हुए देखा गया है। व्हील्स की बात करें तो इसमें 21 इंच के स्पोक व्हील्स मिल जाएंगे, जिन पर रहेंगे स्टर्डी टायर्स।
इसके प्राइस की बात करें तो इसका एक्सपेक्टेड प्राइस है 7 से ₹8 लाख एक्स-शोरूम। एंड यह बाइक लॉन्च हो सकती है अराउंड दिसंबर 2026।
9. Royal Enfield Flying Flea C6
नंबर नाइन पर है Royal Enfield Flying Flea C6। यह भी एक फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रहेगी, और इस बाइक के रिगार्डिंग Royal Enfield ने कंफर्म कर दिया है कि इंडिया में लॉन्च होगी इन द फर्स्ट क्वार्टर ऑफ 2026। इसके मोटर एंड पावर सोर्स के रिगार्डिंग तो अभी कोई अपडेट नहीं है, बट इससे एक्सपेक्टेड है कि 125 से 150cc वाली बाइक जितनी पावर आउटपुट ये बाइक देगी। पावर सोर्स की बात करें तो 2.4 kWh बैटरी पैक मिल सकता है, जो कि अराउंड 100 km की रेंज ऑफर करेगी, और टॉप स्पीड रह सकती है अराउंड 85 कि.मी. प्रति घंटा।
इस बाइक के रिगार्डिंग एक इंटरेस्टिंग फैक्ट यह है कि वर्ल्ड वॉर सेकंड में एक बाइक हुआ करती थी जिसका नाम था रॉयल इनफील्ड फ्लाइंग फ्ली। यह बाइक उसी से इंस्पायर्ड है। बैक इन 1940, फ्लाइंग फ्ली एक 125cc की मोटरसाइकिल हुआ करती थी और यह काफी लाइटवेट रहती थी, जिसको असेंबल करना भी काफी आसान था। इसे पैराशूट किया जा सकता था, जो कि एयरबोर्न ट्रूप्स के साथ जाती थी। पैराट्रूपर्स वॉर ज़ोन में लैंड करने के बाद इस बाइक से या तो मैसेजेस भेजा करते थे या रफ टेरेन से निकलने के लिए इसको यूज़ किया करते थे। सो बेसिकली, C6 इज़ अ रेट्रो-मॉडर्न रीइंटरप्रिटेशन ऑफ द लेजेंड्री वॉर-टाइम बाइक।
डिज़ाइन की बात करें तो इस बाइक में गर्डर-स्टाइल फोल्डेबल एलुमिनियम फ्रंट फोर्क मिलेंगे। इसका जो टियर-ड्रॉप शेप टैंक है, इसी में इसकी बैटरी होने वाली है। यह बाइक सिंगल सीट रहेगी। मॉडर्न टेक फीचर्स में इसमें TFT डिस्प्ले मिलेगी। टेक्नोलॉजी एंड राइडिंग फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में VCU मिलेगा (व्हीकल कंट्रोल यूनिट) जिसमें कस्टम चिप रहेगी और यह ऑफर करेगी थाउजेंड्स ऑफ राइडिंग मोड्स कॉम्बिनेशन और जिसके अपडेट्स भी आपको मिलते रहेंगे। इस बाइक में आपको कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। मोबाइल फोन कनेक्टिविटी मिलेगी, कीलेस इग्निशन मिलेगा, GPS एंड नेविगेशन मिलेगा, फोन अलर्ट, डायग्नोस्टिक्स एंड फ्लाइंग फ्ली ऐप इंटीग्रेशन मिलेगा। तो बेसिकली यह रॉयल इनफील्ड की लेजेंड्री बाइक है, इस बाइक में रॉयल इनफील्ड टॉप नॉच फीचर्स देने वाला है। यह भी टेस्टिंग फेस में है, इसको लद्दाख में स्पॉट किया गया है।
प्राइस की बात करें तो इसका एक्सपेक्टेड प्राइस है ₹2 लाख से ₹3 लाख एक्स-शोरूम के अराउंड। एंड यह बाइक लॉन्च होगी इन द फर्स्ट क्वार्टर ऑफ 2026।
10. Royal Enfield Flying Flea S6 Scrambler
नंबर 10 पर है Royal Enfield Flying Flea S6 Scrambler। यह बाइक फ्लाइंग फ्ली का स्क्रैबलर वेरिएंट रहेगी। मोटर एंड पावर पैक तो ऑलमोस्ट सेम रहेगा, बट एज अ स्क्रैबलर बाइक, इसमें आपको सस्पेंशन USD फोर्क्स मिल सकते हैं। व्हील्स में स्पोक व्हील मिलेंगे विद ड्यूल-पर्पस टायर। सीट इसमें लोंगर एंड स्प्लिट सीट मिलेगी। शसी में फर्ज एलुमिनियम फ्रेम मिलेगा। यह बाइक भी काफी लाइटवेट रहेगी, इसका वेट रहेगा 110 kg के अराउंड। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में फुल TFT स्क्रीन मिलेगी, और मे बी ये टच स्क्रीन हो सकती है। फीचर्स ऑलमोस्ट वही रहेंगे जो कि C6 में मिलेंगे। अच्छी चीज एक और मिलेगी जो कि रहेगा फास्ट चार्जिंग कंपैटिबिलिटी। राइडिंग रेंज एंड टॉप स्पीड ऑलमोस्ट सेम रहेगी क्योंकि से