Best Camera Phones under 20,000

By Ayan Jana Published On: October 26, 2025
Follow Us

No. 5 best camera phone

स्टार्ट करते हैं नंबर फिफ्थ फोन के साथ जो मेरे लिए होगा नथिंग का फोन 2A बिकॉज़ आई अंडरस्टैंड फोन एक पिछली जनरेशन का है। बट मुझे ऐसा लगता है कि अब क्योंकि उसका प्राइस थोड़ा कम हो चुका है। 20,000 के आसपास है। उसका जो ड्यूल कैमरा सेटअप है जैसे 50 मेगापिक्सल है। 1.9 का आपको प्राइमरी कैमरा मिलता है। 50 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है 2.2 का जो अंडर 20,000 आपको शायद ही किसी फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेटअप मिलेगा। टॉकिंग अबाउट रियर कैमरा। सेल्फी कैमरा भी आपको 32 मेगापिक्सल का मिलता है। बस वो है कि फ्रंट में जो वीडियो

रिकॉर्डिंग है वो सिर्फ 1080p 60fps की है। अब ऑल ओवर अगर मैं आउटपुट की बात करूं स्टार्टिंग विद फोटो तो ओवरऑल एक्सीलेंट फोटो हैं। शार्पनेस अच्छी है। डिटेल बढ़िया है। डायनामिक रेंज भी है। प्राइस के हिसाब से आई वुड से 20,000 में बहुत बढ़िया आउटपुट निकालता है। बस एक चीज है जो कई लोगों को बेटर लगे, कईयों को ना लगे वो है इसका सैचुरेशन जो नॉर्मली काफी ज्यादा है। तो कई लोगों को शायद वाइब्रेंट कलर्स पसंद आते हैं तो वो बढ़िया लग सकता है। बाकी स्किन टोन इसकी अच्छी है। क्लोज फोकस डिस्टेंस एक इसका वन ऑफ़ द बिगेस्ट पॉइंट्स है।

No. 4 best camera phone

फोर्थ नंबर पे जो फोन है वो है Realme का P3। अब इसका जो कैमरा सेटअप है वो थोड़ा सा यूनिक है। मतलब मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का या 1.8 में मिलता है। बट इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा नहीं है। आपको 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग मिलता है। बेसिकली आपको यूज़बल एक ही प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। सेल्फी कैमरा की अगर मैं बात करूं तो 16 मेगापिक्सल का आपको सेल्फी कैमरा मिलता है जो अगेन 1080p तक ही वीडियो रिकॉर्ड कर पाता है। तो अब क्वेश्चन ये आता है कि Realme P3 अल्ट्रा मैं क्यों सजेस्ट कर रहा हूं? देखो अगर आप 20,000 की रेंज में हो और आपको प्राइमरी

No. 3 best camera phone

फ़ोन पे जो मेरे लिए थर्ड पोजीशन पे है। जो रिसेंटली काफी प्राइस ड्रॉप हुआ है। दैट इज़ Samsung का Galaxy A35 अ वेरी गुड कैमरा फ़ोन जहां पे आपको 50 मेगापिक्सल है। 1.8 का प्राइमरी कैमरा मिलता है। 8 मेगापिक्सल 2.2 का अल्ट्रा वाइड और टू माय सरप्राइज इसमें मै कैमरा आता है 5 मेगापिक्सल का। बहुत से फ़स में आपको इस प्राइस में आजकल देखने को नहीं मिलेगा। बाकी अगर मैं सेल्फी कैमरा की बात करूं। ऑलदो 13 मेगापिक्सल का है बट फ्रंट कैमरा में 4K 30fps पे वीडियो रिकॉर्ड करता है। अभी तक जो हमने फ़्स की बात की थी वो सिर्फ 1080p थे।

अब फाइनली आप अंडर 20,000 इस फ़ से 4K में शूट कर सकते हो। अंडर 20 तो नहीं मैं बोलूंगा 20-21,000 का आपको ये फ़ इज़ली मिल सकता है। उस हिसाब से अगर मैं इमेज क्वालिटी की बात करूं। देखो मुझे पर्सनली इसका फोटो का आउटपुट बहुत सही लगा।

No. 2 best camera phone

हम फाइनली दो फ़स के साथ बचे हैं। जो सेकंड एंड फर्स्ट पोजीशन पे है। मेरे लिए बहुत क्लोज कॉम्पटीशन था। बट ऑब्वियसली मुझे रैंक करना था। तो मेरे लिए जो प्राइस को कंसीडर करते हुए आउटपुट का अगर मैं रेशियो देखूं सेकंड पोजीशन पे मेरे लिए है Motorola का H60 फ्यूज़।

अब सबसे पहले अगर मैं इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करूं देखो पीछे की तरफ आपको देखने में लगता है कि चार कैमरा है। बट एक्चुअली जो यूज़बल है वो दो कैमरास ही हैं। वो है 50 मेगापिक्सल है 1.9 का इसका प्राइमरी कैमरा और अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 13 मेगापिक्सल का है 2.2 पे। तो ओवरऑल बढ़िया स्पेसिफिकेशन है।

एंड क्योंकि अल्ट्रा वाइड 13 मेगापिक्सल है तो 4K वीडियो आप शूट कर सकते हो। उसके बाद हम आगे करेंगे। सेल्फी कैमरा की अगर मैं बात करूं तो 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो 4K 30fps आपको वीडियो शूट करने को अलाउ करता है। तो स्पेसिफिकेशन वाइज ये फोन बहुत स्ट्रांग है बट आउटफिट पे आ जाते

No. 1 best camera phone

दिख चुका है आप शायद ऑलरेडी गेस कर चुके होंगे। फर्स्ट पोजीशन पे मेरे लिए प्राइस को कंसीडर करते हुए है यह नथिंग का सीएमएफ फ़ 2 Pro बिकॉज़ पहली चीज अंडर 20,000 की हम बात कर रहे हैं और ये फोन अराउंड 18,000 के आसपास का है। अब यहां पे आपको एक 18,000 के फोन में तीन कैमरा मिल रहे हैं।

50 मेगापिक्सल का F1.9 का प्राइमरी कैमरा है। 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। और टेलीोटो कैमरा जो अब बहुत से ब्रांड्स अंडर 20,000 देना अवॉइड कर रहे हैं। तो 2x टेलीोटो कैमरा 50 मेगापिक्सल f 1.9 का आपको मिलता है जो बहुत सरप्राइजिंग है। बाकी अगर मैं सेल्फी कैमरा की बात करूं तो 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और ये बस एक ड्रॉबैक है आपके लिए अगर आप फ्रंट से वीडियो शूट करते हो आप इस फोन से सिर्फ 1080p में वीडियो शूट कर सकते हो। अब अगर मैं फोटोज के आउटपुट की बात करूं तो देखो एक चीज मैं क्लियर कर दूं।

Ayan Jana

Experienced Social Media Creator sharing tips & tricks for building a successful online presence. Follow my journey to grow your own brand and monetize your content.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment