Motorola Edge 60 Fusion Review – Battery, Display, Camera

By Ayan Jana Published On: October 25, 2025
Follow Us

Edge 60 Fusion Display

कर्व डिस्प्ले आजकल बहुत गिने-चुने फोनों में आ रही है। पर टेक्निकली भी ऑन पेपर इस डिस्प्ले की स्पेक्स देखी जाए ना तो Motorola ने अपग्रेड दिए हैं इस H50 फ्यूजन के मुकाबले। देखो इस बार भी 6.7 इंच की एक पी ऑलड डिस्प्ले डाली है इस फोन में 120 हर्टz के रिफ्रेश रेट के साथ जो

आती है। बट ड्यूरेबिलिटी इंप्रूव करी है। H50 फ्यूजन जो है गोरिल्ला Glass 5 के साथ आती थी। जो H60 फ्यूजन है यह गोरिल्ला ग्लास 7i के साथ आ रहा है जो कि बेटर डिस्प्ले प्रोटेक्शन बोली जाएगी और ऑन पेपर ब्राइटनेस भी इंप्रूव करी है। पहले जो है 1600 निट्स आती थी बट इस बार 4500

बार। ऊपर से पीक ब्राइटनेस भी इंप्रूव हुई है। तो मैं जब साइड बाय साइड टेस्ट कर रहा था ना तो सबसे बड़ा डिफरेंस तो मेरे को कलर्स में देखने को मिला है। और यहां पर क्लियरली पता लग रहा है कि H60 फ्यूजन के कलर्स जो है बेटर लग रहे हैं। ज्यादा नेचुरल है। ऊपर से कंट्रास्ट भी बूस्ट हुआ

Edge 60 Fusion battery life

अब बैटरी की बात करूं तो देखो लास्ट ईयर H50 फ्यूजन के अंदर हमें 5000 एमh की बैटरी मिलती थी। अच्छी बात है कि यहां पर अपग्रेड्स करे हैं क्योंकि H60 फ्यूज़ के अंदर हमें 5500

mAh की बैटरी मिलती है और ऑब्वियसली इंप्रेसिव पार्ट यह रहेगा कि ज्यादा वेट भी नहीं बढ़ा और ना ही फोन की ज्यादा थिकनेस बढ़ी है लास्ट ईयर के मुकाबले। बाकी चार्जिंग स्पीड सिमिलर है 68 W बट स्टिल यार जो 500 एमh बैटरी बड़ी है उसको अपग्रेड ही बोला जाएगा।

Motorola Edge 60 Fusion Full Specifications

बट अब परफेंस की बात करते हैं। देखो इस फोन में MediaTek डायमceिटी 7400 प्रोसेसर यूज करा है और यह इंडिया का पहला फोन है जो कि इस प्रोसेसर के साथ आ रहा है। अब मेरे पास जो है 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट है जिसमें LPDDR 4X रैम है और UFS 2.2 स्टोरेज है और ऑब्वियसली यहां पर मैं रेफरेंस में लास्ट

तो इन बेंचमार्क से एक बेसिक आईडिया तो लग गया होगा आपको कि एक अपग्रेडेड प्रोसेसर है H60 फ्यूजन के अंदर और जैसे कि मैंने बताया था यह पहला फोन है जो कि MediaTek डायमceिटी 7400 प्रोसेसर के साथ आ रहा है।

Ayan Jana

Experienced Social Media Creator sharing tips & tricks for building a successful online presence. Follow my journey to grow your own brand and monetize your content.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment